एचआर हेड बोले- कंपनी अपनी नैतिक जिम्मेदारी के लिए हमेशा तत्पर रहती है
कांड्रा / गरीबों और असहायों के बीच अमलगम स्टील पावर लिमिटेड ने सीएसआर के तहत कांड्रा में कंबल वितरण किया गया । पिछले वर्ष 25 दिसंबर को कंबल वितरण किया गया था. इस वर्ष भी कड़ाके की ठंड पड़ने से पहले 500 कंबल का वितरण सुबह 10:00 बजे से कांड्रा में किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि जिप सदस्य सुधीर महतो और कंपनी के कॉरपोरेट जीएम बसंत कुमार, एचआर हेड अमित रंजन सिन्हा, कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
एचआर हेड अमित रंजन सिन्हा ने कहा कि कंपनी अपनी नैतिक जिम्मेदारी के लिए हमेशा तत्पर रहती है. मौके पर मानवाधिकार आयोग के संजय पांडेय, पंसस होनी सिंह मुंडा, समाजसेवी लालबाबू महतो, कंपनी के प्रशासक तेजपाल सिंह, पूर्व उप प्रमुख मनोज महतो, समाजसेवी राम महतो, संत कुमार, विनय महतो, सीएसआर विभाग से प्रियेश गौतम, गोरांग साहू, सरोज महतो, राम महतो, राजकिशोर महतो, भरत महतो, कार्तिक महतो, राजेश मंडल, अखिलेश महतो, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थे.