भूली। विद्यापति समिति भूली शाखा की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष इन्द्रकांत झा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विद्यापति भवन प्रांगण में स्थित विद्यापति के प्रतिमा का अपमान किये जाने और चारदीवारी को तोड़ने के साथ विद्यापति प्रांगण में गड्ढा खोदकर छोड़ देने को लेकर चर्चा की गई।
महासचिव दीपक झा ने बताया कि रविवार 28 नवम्बर को विद्यापति समिति की बैठक विद्यापति भवन बी ब्लॉक में रखी गई है। जिसमे असमाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस कार्यवाई का निर्णय अध्यक्ष नवीन कुमार तिवारी के अगुवाई में लिया जाएगा। रविवार को आयोजित बैठक में विद्यापति समिति के पदाधिकारियों के साथ मिथिलावासी भी मौजूद रहेंगे।
इन्द्रकांत झा व दीपक झा ने रविवार को आहूत बैठक को सफल बनाने की अपील की और कहा कि विद्यापति के अपमान को मिथिलावासी बर्दास्त नही करेंगे। अगर असमाजिक तत्वों को कोई राजनीतिक संरक्षण देता है तो उसका भी खुल कर विरोध किया जाएगा।