भुली। रविदास विचार मंच द्वारा शिवपुरी स्थित संत शिरोमणी गुरु रविदास आश्रम में संत रविदास का 644 वां जन्मोत्सव के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वगत शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर किया गया। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने मौके पर कहा कि रविदास निर्गुण कवि थे और आज भी समाज को उनके दोहों से सीख लेनी चाहिए। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने भी रविदास के दोहों के संदर्भ में कहा कि समाज से जात पात को खत्म करने और सामाजिक सद्भाव के विचारों को अपनाने की जरूरत है।
मौके पर सचिव छोटू राम, रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, अशोक यादव, रेखा देवी, एल एम उरांव, रामजी राम, जगलाल राम, चंदन कुमार, रामदेव दास, , महेश कुमार, छोटू कुमार, मुंसी दास, रामसेवक प्रसाद, राम सागर राम, दीपक रविदास, संजय दास, अमरेश भारती, शम्भू प्रसाद, कमलेश कुमार, सीताराम दास, मनीष कुमार, धुरकेश दास, मोहन कुमार, भुनेश्वर रविदास, अनिल दास, संजय राम आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मानस रंजन पाल ने किया।