निचितपुर। रंगुनी पंचायत में शबरी आश्रम में आयोजित माता शबरी जन्मोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय शबरी महोत्सव का हवन व महा प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो भी शामिल हुए और शबरी महोत्सव के अवसर पर कहा कि सनातन धर्म व संस्कार हमारे जीवन को उच्च बनाते हैं और समाज मे समरसता का भाव पैदा करते हैं। हमारी संस्कृति व संस्कार ही बेहतर समाज निर्माण में सहायक होता है। मथुरा प्रसाद महतो ने शबरी आश्रम को हर संभव सहायता करने का भरोसा जताया। पूर्व जीप सदस्य पवन महतो ने शबरी आश्रम को हर संभव सहायता करने की बात कही।
दो दिवसीय शबरी महोत्सव के दूसरे दिन पूर्णाहुति देकर कलश का विधिपूर्वक विसर्जन किया गया और भक्तो के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
Categories: