कांड्रा / कांड्रा थानांतर्गत डुमरा गांव में बुधवार को विक्षिप्त युवक सागमनी सरदार द्वारा ईट चलाकर कई लोगों को घायल कर दिया। ग्रामीणों ने एसे पकड़कर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया है इस क्रम में 95 वर्षीय सुशीला मंडल नामक वृद्धा को गभीर चेटें आई है। उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है। वही एक 5 वर्षीय बच्चे धनराज सरदार का ईलाज एमजीएम में चल रहा है। विक्षिप्त ने उसे उठाकर ईंट पर पटक दिया था। इस घटना में उक्त बच्चें को सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई है। घटना से गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी को किसी तरह पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई की। उसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर रखा व पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। इस घटना में घायल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने उसके ब्रेन का ऑपरेशन करने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।