तीन लोगों के खिलाफ सरायढेला थाना में दर्ज करायी शिकायत
धनबाद : झरिया असलम अंसारी जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमैन प्रदीप मण्डल ने सरायढेला थाना में कुसुमविहार निवासी सनोज सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत में उन्होंने उल्लेख किया है कि विगत 8 नवंबर को सनोज सिंह के द्वारा फोन पर धमकी भरे लहजे में पैसे की मांग की गई । विगत 2 से 3 दिनों से लगातार गाड़ी संख्या जेएच 10सीएच 7075 से मुझे और मेरे पुत्र की घर कोला कुसमा से लेकर बलियापुर बाईपास रोड में स्थित जेपी हॉस्पिटल तक रैकी की जा रही है। हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त गाड़ी की तस्वीर कैद भी हुई। गाड़ी के बारे में पता लगाने पर जानकारी मिली कि गाड़ी दारू माफिया और भू- माफिया हरिश्चंद्र प्रताप सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है। इस रैकी के बाद यह आभास हो रहा है कि उपरोक्त लोगों के अलावे प्रवीण कुमार एवं अन्य अज्ञात 4 से 5 लोग हत्या की साजिश रच रहे है। प्रदीप मण्डल ने इस सम्बंध में एसएसपी , सिटी एसपी एवं एएसपी को मामला संज्ञान में देकर उपरोक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।