कांड्रा/ थाना अंतर्गत कांड्रा मोड़ में मंडल ढाबा के समीप रात 7:30 बजे बाइक से गिरकर एसकेजी निवासी नितिन दत्ता उम्र 33 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार नितिन दत्ता बाइक पर सवार होकर कांड्रा से कोलाबीरा अपने निजी काम से जा रहे थे जैसे ही कांड्रा मोड़ मंडल ढाबा के समीप पहुंचे की सामने से आरही एक गाड़ी के तेज रोशनी के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक अनियंत्रित हो गया और बाइक स्किट कर गई। जिस कारण वो गिर गया। बाइक से गिरकर युवक नितिन दत्ता का दाया पांव फैक्चर हो गया । स्थानीय लोगों एवं उनके मित्र नितेश श्रीवास्तव के सहयोग से जमशेदपुर गंगोत्री अस्पताल भिजवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है
Categories: