कांड्रा / कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा चोका मार्ग के कांड्रा थाना समीप ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी घटना सुबह की 10 बजे की है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक कांड्रा से अपने घर मध्यबस्ति जा रहा था जैसे ही बाइक चालक युवक कांड्रा थाना के समीप पहुंचा कि पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक के किनारे के हिस्से से लगकर बाइक सवार बीच सड़क पर ही गिर गया जिससे बाइक का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया घटना में बाइक सवार को हल्की चोटें आई है वही ट्रक चालक धीरज कुमार बर्मा को ग्रामीणों ने कांड्रा थाना जे कुछदुर आगे कांड्रा भारत पेट्रोल पम्प के पास पकड़ लिया जानकारी के अनुसार ट्रक चाईबासा से कांड्रा होते हुए दुर्गापुर जा रही थी वही बाइक चालक अपने सही दिशा में जा रहा था जैसे ही कांड्रा थाना समीप पहुँचा की पीछे से आरही ट्रक ने ट्रक को दायीं और घुमा दी इस कारण ट्रक के पीछे के हिस्से से बाइक सवार को टक्कर लग गया और बाइक समेत सड़क में गिर गया घटना से कोइ हताहत नहीं हुई बाइक सवार को हल्की चोट लगी है