निचितपुर। ईस्ट बसूरिया पुलिस को आज फो बड़ी सफलता हाथ लगी। ईस्ट बसूरिया ओ पी प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा को गुप्त सूचना मिला कि क्षेत्र में कुछ लोग महुआ शराब की भट्ठी लगा रहे और निचितपुर कार्यालय के पीछे अवैध कोयला का खेप निकल रहा है। शंकर कुमार विश्वकर्मा ने पुलिस दल बल के साथ छापामारी की जिसमे निचितपुर कोलियरी कार्यालय के पीछे 4 टन अवैध कोयला जप्त किया और ओ पी ले आई। छापामारी की भनक लगते ही सभी कोयला कारोबारी भाग निकले। वहीं पाता महुल के जंगल मे भारी मात्रा में महुआ शराब बनाया जा रहा था। अचानक छापामारी करने से महुआ शराब बनाने वाले भाग निकले। पुलिस ने मौका से 40 लीटर महुआ शराब को जमीन पर बहा कर नष्ट कर दिया व मिट्टी के बर्तन को तोड़ दिया।
दोनों ही जगहों पर कोई भी अवैध कारोबारी नही पकड़ा गया। शंकर कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्यवाई की गई थी। छापामारी की भनक लगते ही मौके से सभी भाग निकले। हमे 4 टन अवैध कोयला मिला और 40 लीटर महुआ शराब को नष्ट किया गया है। हमारे द्वारा लगातार अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए छापामारी की जा रही है।