विधायक के पहल पर पीड़ित परिवार को मिला १२ लाख

बगोदर भाकपा माले विधायक विनोदकुमारसिंह के त्वरित और गंभीरतापूर्वक पहलकदमी से बिरनी प्रखण्ड के बलगो पंचायत के सलयडीह गांव के एक ही परिवार के तीन महिलाओं के परिजनों को कुल 12 लाख रुपये मुआवजा सहायता राशि बतौर चेक रविवार को मिला। बताते चलें कि बिगत 14 फरवरी 2021 को बिरनी प्रखण्ड के बलगो पंचायत के सलयडीह गांव में घटित आगजनी से एक ही परिवार के एक महिला और दो बच्चियों की अत्यंत दुखद और हृदय विदारक मौत हो गयी थी।इस बाबत बगोदरविधायकविनोदकुमार सिंह ने बताया कि उक्त घटना अत्यंत दुखद और पीड़ा दायक है। आगजनी की घटना के उपरांत आपदा सचिव और गिरिडीह उपायुक्त से बात की गई थी ताकि मृतकों के परिजनों को बिना देरी के मुआवजा सहायता राशि मिले।एक पखवाड़े के अंदर मृतकों के परिजनों को मुआवजा मिलना सराहनीय है।
मौके पर माले प्रखण्ड सचिव सीताराम सिंह,मुस्तकीम अंसारी,मुखिया जानकी रजक समेत कई पंचायत प्रतिनिधि एवम प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *