सरायकेला / “सेवा ही संकल्प” को ध्येय मानकर पिछले रात से ही रुक रुक कर होने वाली बारिश और बढ़ती ठंड में भी पूरे उत्साह और आदर सह सेवा भावना से क्षेत्र के सर्वप्रिय सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी ने चिन्हित 35 मरीजों से कुल 15 मरीजों को हरीझंडी दिखाकर मोतियाबिंद आपरेशन के लिए आमदा दुर्गामंदिर से ओम नरसिंग होम चाईबासा के लिए विदा किया।मालूम हो कि शनिवार 13 नवंबर को ओम नरसिंग होम चाईबासा के सौजन्य से खरसावां के बड़ा आमदा विद्यालय नेत्र जांच सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे मोतियाबिंद के कुल 35 मरीज चिनिहित किये गए थे रविवार सुभह पहले जत्थे में कुल 15 मरीजों को आपरेशन के लिए भेजा गया बाकी मरीजों को पुनः भेज जाएगा।बढ़ती ठंड और लगातार बारिश के बीच सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी बड़ामदा पंचायत के आसपास गांव के चिन्हित मरीजों के घर तक पहुंचे सभी को आमदा स्थित दुर्गा मंदिर में पहुंचने का आग्रह किया तत्पश्चात उन्हें ओम नरसिंग होम चाईबासा के लिए
एम्बुलेंस में रवाना किया ।जानकारी देते हुए अमित केशरी ने बताया कि ओम नरसिंग होम चाईबासा द्वारा मरीजों का निशुल्क आपरेशन किया जाएगा खाने ,रहने ,आने जाने,दवा का भी निशुल्क व्यवस्था किया जाएगा।