जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में शिविर का होगा आयोजन, ऑन स्पाॅट मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
सरायकेला / आगामी 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा मुंडा के जन्म जयंती के शुभ उपलक्ष्य में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं सरायकेला स्थित टाउनहॉल में शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला खरसावां ,अरवा राजकमल ने जानकारी देते हुए बताया की राज्य स्थापना दिवस व सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रमों का आयोजन 16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 तक प्रखंड/पंचायत स्तर पर किया जायेगा।उक्त कार्यक्रम में आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। वहीं विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा एवं प्राप्त आवेदन पत्रों तथा पूर्व में लंबित मामलों का ऑन-लाइन निष्पादन भी ऑन-स्पाॅट किया जायेगा।मामले के निष्पादन की समीक्षा झारखंड सरकार द्वारा ऐप के माध्यम से किया जाना है।साथ हि हड़िया बिक्री कर रोजगार में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें फुलों-झानों आशीर्वाद अभियान के तहत वैकल्पिक रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा। धोती-साड़ी, कंबल का वितरण किया जायेगा। 15वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त राशि के विरूद्ध जनोपयोगी योजनाओं को स्वीकृति दी जायेगी। कृषि ऋण माफी हेतु आवेदन प्राप्त करना तथा उसपर कार्रवाई करना, किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करना, बैंको द्वारा स्वीकृत किसान क्रेडिट लाभान्वित को उपलब्ध कराने, कैंप में उपस्थित ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच, कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अलावा सेवा का गारंटी अधिनियम के अंतगर्त राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न सेवाओं यथा-जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा पेंशनादि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित गति से निस्तारण किया जायेगा। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोटर्ल पर निबंधन, लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन किया जायेगा। भू-मापी के लंबित मामलों का निष्पादन, लगान रसीद निर्गत करना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं रोजगार सृजन योजना के आवेदन सृजित किया जायेगा।
कार्यक्रम के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारीगण के साथ बैठक कर उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निदेश दे दिया गया है। उपायुक्त ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सरकार एवं प्रशासन का सहयोग कर,अपने आस-पास के लोगो को भी कार्यक्रम की जानकारी देकर लाभान्वित करने हेतुजिलेवासियों से अपील की है।