मस्जिद मंदिर गिरजाघर गुरुद्वारा तोड़ने की राजनीतिक बंद हो : नौशाद खान

धनबाद। झरिया । असलम अंसारी। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष नौशाद खान ने अपने आवासीय कार्यालय जोरापोखर स्थित पहला नंबर में प्रेस वार्ता कर बताया कि आज पूरे भारत में वस्तु स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है की इंसानियत खत्म हो चुका है। हर तरफ मस्जिद मंदिर को तोड़ा जा रहा है हमें काफी दर्द हो रहा है की आज आवाज सुनने वाला क्यों नहीं सुनते हैं जब हमें खबर मिलता है कि हिंदू और मुसलमान धर्म के नाम पर एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं नेतागण आज धर्म के राजनीतिक क्यों करते हैं जबकि पूरे भारत को हिंदुस्तान को आजाद कराने में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब आपस में भाई भाई बनकर इस देश को अपना बलिदान देकर देश को आजाद कराया है उसके बाद भी ऐसा क्यों हो रहा है हमें काफी चिंता हो रहा है बड़े अफसोस के साथ यह बयान जारी कर रहा हूं की हमारे वर्तमान स्थिति को सुधारने वाले और सुधि लेने वाले क्या कर रहे हैं। उन्होंने अपनी दुख भरी कहानी बयान करते हुए कहा है कि हिंदुस्तान एवं पूरी दुनिया में मानव जाति के एक पुरुष और एक स्त्री है फिर दूसरा जाति कहां से पैदा हुआ वर्तमान में कुछ लोग गंदी राजनीति करके देश में नफरत की आग फैलाया जा रहा है जिसे हमारे आला अधिकारियों को कड़ी से कड़ी उस पर अंकुश लगाने का काम करें बहुत दुख होता है कि भारत में कुछ स्वार्थ एवं जात पात की राजनीतिक को बढ़ावा दिया जा रहा है जबकि मैं खुद एक हिंदू परिवार में बचपन से ही बड़ा हूं खेला हूं और आज भी उन्हीं लोगों के साथ अधिक समय बीता रहे हैं जबकि एक लहू का रंग है संकट में एक दूसरे का खून देकर हम लोग बचाने का काम कर रहे हैं परंतु दुर्भाग्य इस बात का है कि कुछ लोग अमन चैन और शांति को तोड़कर अशांति फैलाया जा रहा है जिस पर अंकुश लगाने एवं कार्रवाई करने की आवश्यकता है आए दिन मस्जिदों को मंदिरों को तोड़ने का साजिश हो रहा है। अमन चैन को तोड़ने की बात हो रही है वर्तमान सरकार इस और ध्यान देने की आवश्यकता है। कुछ लोग वर्तमान सरकार को बदनाम करके एक दूसरे को लड़ाना ही असली राजनीत समझते हैं, कुछ लोगो काम है की मुसलमानों को गाली देना हिंदुओं को गाली देना और आपस मैं लड़ाई करवाते रहना परंतु बुद्धिजीवियों का काम यह है कि गंगा जमुना तहजीब को पूरे हिंदुस्तान में बरकरार रखना और आपसी भाईचारे की को पैगाम देना कि हम एक हैं हमारा हिंदुस्तान एक है और हम भारतीय हैं और यहां के नागरिक मिल जुल कर रहना ही हमारा वतन परस्ती है हमें चाहे कोई हिंदू कहें मुसलमान कहें सिक्क भाई पर हम आपस में भाई भाई हैं यही पैगाम है हमारा। उन्होंने आगे बताया कि हमारा धर्म इस्लाम हो रामायण हो चाहे सीख भाई का गुरु ग्रंथ हो ईसाई भाइयों की पुस्तक सभी का एक धर्म है और हम लोग में कोई भेदभाव नहीं है परंतु कुछ असामाजिक तत्वों का यही काम होता है की बर्बादी की ओर ले जाना हमें काफी दुख होता है यह सब सुनकर हमारे आला अधिकारियों को चाहिए किस पर अंकुश लगाएं और भारत वतन कि जो उद्देश है उस पर हम लोगों को काम करना है हमें उम्मीद है कि हमारी ज्ञान को आला अधिकारी वर्तमान सरकार इस पर ध्यान देते हुए अमन चैन की पैगाम को फाइल आएंगे और वैसे व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेंगे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *