कांड्रा/ एक करोड़ के इनामी कुख्यात नक्सली कमांडर प्रशांत बॉस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी कांड्रा-चांडिल मार्ग के गिद्दीबेड़ा टोल ब्रिज के समीप से की गई। बताया गया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे किशन दा अपनी पत्नी शीला मार्डी के साथ चांडिल की ओर जा रहे थे। कांड्रा थाना क्षेत्र में स्थित गिद्दीबेड़ा टोल में टोल टैक्स देने के लिए कुछ पल रुके थे। इसी समय सादे लिवास में पुलिस एवं एसटीएफ के जवानों ने उनकी स्कॉर्पियो संख्या जेएच22सी 2866 से उसे उतारकर दूसरे वाहन में बिठा लिया और सरायकेला की ओर लेकर चले गए। इस पूरे ऑपरेशन में महज कुछ मिनट लगे। बताया गया कि वाहन पर कुल पांच लोग सवार थे। इसमें ड्राइवर के अलावा किशन दा, उनकी पत्नी एक महिला और पांच साल की बच्ची सवार थी। पुलिस ने सभी को दूसरे वाहन में शिफ्ट कर सरायकेला की ओर ले गयी। बताया गया कि किशन दा अपने एवं अपनी पत्नी का इलाज कराने सरायकेला की ओर आये थे। इलाज करा कर वापस लौट रहे थे। यह जानकारी ख़ुफ़िया विभाग को हो गयी थी। शुक्रवार को सरायकेला से चांडिल तक सादे ड्रेस में पुलिस सड़क पर जगह जगह मुस्तैद होकर किशन दा की एक्टिविटी पर नजर रखी हुई थी। हलाकि अभी तक पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की है।