कांड्रा / डोकाकुली निवासी विजय महतो का दो पाँव कट गया घटना रात सात बजे की है जब ओ किसी काम से बनाडुंगरी लाईन के पार गए हुए थे लाईन पार करने के समय दोनों पाँव किसी ट्रेन से कटकर अलग हो गया विजय महतो को 108 एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया । घटना की जानकरी रेलवे आरपीएफ ने कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार को दी । सूचना पाकर कांड्रा थाना पुलिस एवं रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल विजय महतो को इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम रेफर किया गया। युवक विजय महतो की स्थित गंभीर बनी हुई है ।
Categories: