झालर बत्तियो से शानदार सजावट कर छठ पूजन के लिए घाट को किया तैयार

धनबाद। झरिया असलम अंसारी / बनियाहीर न0 7 छठ तालाब के 33 वाँ वर्शिकोत्सव पर स्थानीय युवाओ ने बढे ही पवित्रता के साथ तालाब की सफाई आदी कर लगभग 2000 फीट तक झालर बत्तियो से शानदार सजावट कर छठ पूजन के लिए घाट तैयार किया जहाँ हजारो परिवार जिसमे फुलारिबाग, सुराटांड , हनुमानगढी, भागा, पथरबंग्ला, फुसबंग्ला, जामाडोबा, भालगढ़ा, होरिलाडिह, उपरकुल्ही , झरिया आदी क्षेत्रो के व्र्तधारि परिवारो ने अस्तांचली सुर्य और आज प्रात : उदयमान सुर्य को अर्घ दिया । वृतियो के लिए अनेको सुबिधाये बहाल की जिसमे दुध, गोयठा, चाय, और वस्त्र बदलने का उचित सुरक्षा की व्यवस्था की गई, वही रविदास आश्रम मे अवस्थित कुंड मे महंत लाल बाबा जी ने बर्तियो को सेवा की घाट पर पहुचे साथियो ने सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए आयोजको को मदद भी की। उद्घाटन करते हुए संस्थापक प्रेम बच्चन तालाब को विकसित रूप को श्रम कर 33 वाँ वर्ष पुर्ण करने पर कहा मुझे खुशी है मैने जिस सेवा प्रकल्प को शुरु किया आज हमारी पीढियाँ कर रही यह गौरव की बात है इस तालाब पर सरकारी उपेक्षा एक बुरी खबर है कल भी और आज भी हम लोग श्रम ही कर रहे है ।इस अवसर पर अभिषेक कुमार, अजय पासवान , बब्लू दास, मनु दास ,पवन पासवान, पिन्टू दास, लल्टू दास, सुरेन्द्र तुरी, सन्नी कुमार, रोहित पासवान, बिरबल दास, बप्पी बाऊरी, सोनू , दुखू हाडी, गौत्तम रवानी, संतोष रजक, कार्तिक रजक, धर्मवीर पासवान, गोलू सिह, आदी ने अहम भुमिका निभाई ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *