उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठव्रतियों ने 36 घंटे का तोडा निर्जला उपवास
कांड्रा / कांड्रा एवं आसपास के क्षेत्रों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हो गया. गुरुवार को अहले सुबह हरिश्चंद्र बांधा झुडिया घाट लाहकोठी कांड्रा सूर्य मंदिर एवं कांड्रा के मनीकुई स्वर्णरेखा नदी घाट व तालाबों पर उदीयमान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. अर्घ्य देने के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास और सूर्य उपासना का यह महापर्व संपन्न हो गया. पूजा करने के बाद व्रतियों ने चाय और शर्बत से उपवास तोड़ा. घाट पर महिला श्रद्धालुओं ने व्रतियों से आंचल में प्रसाद लिया. व्रतियों ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की और अपने एवं परिवार के लिए सुख, शांति एवं धन-धान्य की कामना की. वहीं इधर स्थानीय प्रशासन एवं समाजसेवी हरे लाल महतो, पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा व जय माता दी यंग बॉय कमेटी कांड्रा के सदस्यों के सहयोग से छठ घाट की साफ सफाई की गई थी। ताकि छठ व्रतियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो। बता दें कि विगत 4 सालों से हरे लाल महतो के सहयोग से जेसीबी मशीन लगाकर छठ पर्व पर कांड्रा के मनीकुई स्वर्णरेखा नदी छठ घाटों की पूर्ण रूप से साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है ताकि छठ व्रतियों को आवागमन में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो वहीं इधर कांड्रा के थाना प्रभारी राजन कुमार भी अपने दल बल के साथ छठ घाटों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें थे ताकि किसी भी भक्तों श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानियों का सामना करना ना पड़े ।
और पूरे शांतिपूर्ण वातावरण के साथ आस्था के महापर्व छठ का त्यौहार संपन्न हो गया। बता दें कि प्रशासन की ओर से विभिन्न तरह की पुख्ता इंतजाम किया गया था। मौके पे जय माता दी यंग बॉय कमेटी कांड्रा के सदस्यों में पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, राहुल साह आशुतोष बर्मन, महेश महतो, सिद्धार्थ महतो, राजू नंदी ,राकेश महंती अमित सेन, चंदन सिंह सरदार अभिषेक बर्मन एवं गम्हरिया के जितु जी उपस्थित थे ।