सरायकेला / आगामी 23 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिविर को लेकर माँ आकर्षणी विकास समिति (ट्रस्ट) के सदस्यों की एक बैठक बुधवार को आकर्षणी गेस्ट हाउस चिलकू (खरसवां) मे आहूत की गई। बैठक मे सदस्यों ने समिति के संरक्षक केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं अध्यक्षा मीरा मुंडा से टेलीफोनिक वार्ता कर उक्त शिविर के सफल आयोजन को लेकर उचित दिशा निर्देश सह मार्गदर्शन प्राप्त किया। जानकारी देते हुए माता के सेवक सह समिति सदस्य हेमंत मण्डल ने बताया की आगामी 23 जनवरी को आकर्षणी गेस्ट हाउस चिलकू (खरसवां) मे आयोजित किए जाने वाले शिविर मे सुबह नौ बजे से सायं चार बजे तक रक्त दान किया जाएगा उक्त शिविर मे पाँचसौ से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष रखा गया है। इसके लिए समिति सदस्यों द्वारा “छोड़ो नशापान ,करो रक्त दान “ के तहत आमजनों विशेषकर युवाओं को जागरूक कर रक्त दान के महत्व को बताया जाएगा। मालूम हो की माँ आकर्षणी विकास समिति (ट्रस्ट),चिलकू अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वाहन पिछले कई सालों से करती आ रही है कोरोना काल मे उत्पन्न विपरीत परिस्थिति के समय पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की बात हो,चाहे चक्रवाती तूफान से पीड़ित परिवारों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराना हो,अथवा जरूरतमंदों को रक्त यूनिट उपलब्ध कराना हो उक्त सभी कार्यों मे समिति सदस्यों ने अपनी सार्थक सहभागिता निभाई है। मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुधीर मण्डल ने रक्त दान – महादान की महत्ता बताते हुए आमजनों से अधिक से अधिक संख्या मे शिविर मे भाग लेकर रक्तदान करने की अपील की है। उक्त बैठक में उपाध्यक्ष के अलावे मुख्य रूप से ट्रस्ट के सचिव प्रभाकर मण्डल,कोषाध्यक्ष चाँद चौहान , सुमंत मोहंती,माधव सत्पथी, हेमंत मण्डल,कंचन चौहान,सपन मण्डल,लक्ष्मण गांगुली,,केशव प्रधान,समेत समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।