कांड्रा/ थाना अंतर्गत तड़के सुबह किसी अज्ञात वाहन ने 55 वर्षीय तारा पद महतो उर्फ़ कालिया महतो को दुर्घटनाग्रस्त किया जिसमें तत्काल उनकी मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना प्रातः 5:00 से 5:30 के बीच हुई हुई । यह घटना कांड्रा चौका मुख्य मार्ग के कांड्रा बीएसएनल के समीप सड़क के किनारे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हुई ।
शव की शिनाख्त मां रंकिणी ढाबा के संचालक तारापद महतो उर्फ कालिया के रूप में हुई है. बताया जा रहा है, कि कालिया कल से शाम से ही गायब थे, आज सुबह सड़क के किनारे कालिया का शव- क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया, उधर मामले की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार,मुंशी कुंज बिहारी सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर घटना स्थल पर पहुँचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक कांड्रा पंचायत के डोकाकुली गांव का रहनेवाला है । परिवार वालो के अनुसार, मृतक कल शाम को पैदल ही होटल से कहीं निकला था जो देर रात तक नहीं लौटा था. मृतक की दो पुत्रियां एवं एक पुत्र हैं. संभावना जताई जा रही है, कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कालिया की मौत हुई है। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है । इस आकस्मिक मौत पर प्रकाश कुमार राजू प्रेस प्रवक्ता कांग्रेस, आजसू नेता सत्यनारायण महतो, पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सी मुंडा एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा नेता अजित सेन ने गहरा दुख प्रकट किया है।