कांड्रा/ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर मंगलवार को कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार अपना दल बल के साथ कांड्रा के मानिकुई के स्वर्णरेखा नदी छठ घाट का निरीक्षण किया. मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि घाट पर विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन हर प्रकार से व्रतियों के लिए सहयोग करेंगी. थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा इस तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्यो में भी रुचि लेकर कार्यो को पुर्ण करवाने पर आसपास के क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। लोग थाना प्रभारी के कार्यो का काफी सराहना भी कर रहे है। इस मौके पर थाना प्रभारी राजन कुमार ने छठ पर्व करने पर छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए अमलगम स्टील पावर लिमिटेड एवं जिला प्रशासन एवं समाजसेवी हरे लाल महतो एवं जय माता दी यंग बॉय कमेटी कांड्रा के सदस्यों के सहयोग से छठ घाट की साफ सफाई की गई। जेसीबी लगाकर छठ घाट की साफ सफाई एवं समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है आप को बताते चलें कि विगत 4 सालों से हरे लाल महतो के सहयोग से जेसीबी मशीन लगाकर छठ पर्व पर घाटों की पूर्ण रूप से साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है । निरीक्षण में कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार सब इंस्पेक्टर राहुल दुबे, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, समाजसेवी अजीत सेन एवं जय माता दी यंग बॉय कमेटी के सदस्यों में आशुतोष बर्मन, राहुल साव्, सिद्धार्थ महतो राकेश महांती भी छठ घाट की साफ सफाई में कई दिनों से लगे हुए हैं । दूसरी और हरिश्चंद्र बांधा झुडिया घाट लाहकोठी कमेटी सूर्य मंदिर छठ घाट कांड्रा में भी
भरत प्रसाद गुप्ता एवं डा0 जोगेन्दर के नेतृत्व में साफ-सफाई कार्य शुरू कर दिया है।