आनन्द मार्ग के विजन सेंटर से चयनित 15 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन 9 नवम्बर को पूर्णिमा नेत्रालय में

कांड्रा/ आनन्द मार्ग आश्रम कांड्रा में शनिवार को आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला-खरसावां एवं पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ जो सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला. इस शिविर में 60 मरीजो ने भाग लिया इनमे 15 मोतियाबिंद के रोगी पाए गए एवं अन्य को चिकित्सकीय सलाह दिया गया. मोतियाबिंद पाए गये रोगियो को 9 नवम्बर को दोपहर 1 बजे पूर्णिमा नेत्रालय भेजा जाएगा. शिविर का उद्घाटन आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के गोपाल बर्मन ने आनन्द मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनन्दमूर्ति के प्रतिकृति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा निःस्वार्थ भाव से किया गया कार्य ही सेवा है. सेवा दो प्रकार का होता है अस्थाई सेवा में जैसे नारायण सेवा करना. बच्चों को किताब- कॉपी बांटना इत्यादि,

इसके अंतर्गत आता है. जिससे अस्थाई रूप से नारायण को लाभ मिलता है. किंतु यदि स्कूल भवन बनाना, हॉस्पिटल बनाना, निःस्वार्थ भाव से पेड़-पौधे का वितरण करना इत्यादि स्थाई सेवा में आते हैं. जिसका लाभ लोगों को बहुत दिनों तक मिलता है. आनन्द मार्ग का प्रयास जनसाधारण का कल्याण करना है. इसी कड़ी में यह विजन सेंटर है. जिसमें जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क आंख का चिकित्सा किया जा रहा है. इस मौके पर 90 औषधीय पौधे का भी वितरण किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय के डॉ कुसुम यादव, अभिप्राय5 प्रधान एवं आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से बसंत राम, सुनिल आनन्द, भर्तहरि, जितेन बर्मन, सूर्य प्रकाश का सराहनीय प्रयास रहा.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *