भुली। रविदास विचार मंच द्वारा शिवपुरी स्थित संत शिरोमणी गुरु रविदास आश्रम में संत रविदास का 644 वां जन्मोत्सव के अवसर पर रविदास के स्थापित प्रतिमा की पूजा की गई। रविदास विचार मंच 28 फरवरी को रविदास जन्मोत्सव का आयोजन करेगी।
मौके पर सचिव छोटू राम, रामजी राम, जगलाल राम, चंदन कुमार, रामदेव दास, , महेश कुमार, छोटू कुमार, मुंसी दास, रामसेवक प्रसाद, राम सागर राम, दीपक रविदास, संजय दास, अमरेश भारती, शम्भू प्रसाद, कमलेश कुमार, सीताराम दास, मनीष कुमार, धुरकेश दास, मोहन कुमार, भुनेश्वर रविदास, अनिल दास, संजय राम आदि मौजूद थे
Categories: