एप्रेंटिस की परीक्षा में स्थानीय स्थानीय की अवहेलना से भड़के झामुमो ने किया टीजीएस गेट जाम, प्रदर्शन

गम्हरिया। जे ,सुधाकर / टाटा स्टील की ओर से आयोजित एप्रेंटिस की परीक्षा में आदिवासी-मूलवासी, विस्थापित-प्रभावितों एवं स्थानीय लोगों की अवहेलना करने पर भड़के झामुमो कार्यकर्ताओं ने रविवार को टीजीएस गेट जाम कर प्रदर्शन किया। टाटा स्टील प्रबंधन पर अपने वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने अन्यथा पूर्व घोषित आंदोलन के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी। झामुमो जिला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस सांकेतिक प्रदर्शन में सुबह से ही काफी संख्या में जिले भर के कार्यकर्ताओं का काफिला सरना उमूल में जमा हुए। झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेन्दू महतो के नेतृत्व में वहां से जुलुश की शक्ल में सभी टाटा स्टील ग्रोथ शॉप गेट पर पहुंचकर धरना पर बैठ गए। बाद में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी डॉ.ज्योतिंद्र नारायण के प्रयास से धरना को समाप्त कराया गया।

गेट पर प्रदर्शन करते कार्यकर्ता

झामुमो ने प्रबंधन को दी चेतावनी

कंपनी गेट पर संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेन्दू महतो, केंद्रीय सचिव रंजीत प्रधान एवं बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष छायाकांत गोराई ने कहा कि विगत 29 अगस्त को टाटा स्टील के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ झामुमो की बैठक में एप्रेंटिस में स्थानीय लोगों को लेने का निर्णय लिया गया था। इसके साथ ही अन्य मुद्दे पर भी सहमति प्रदान करने के बाद आंदोलन वापस लिया गया था। किंतु यह दुखद बात है कि वार्ता के बाद टाटा स्टील ने अपने वादे से मुकरते हुए पिछले दो दिनों से जमशेदपुर में आयोजित परीक्षा में आदिवासी-मूलवासी, विस्थापित-प्रभावितों एवं स्थानीय लोगों के वजाय अन्य राज्यों के लोगों को यह अवसर प्रदान किया।

टाटा स्टील के सामने रखी ये मांगें

झामुमो नेताओं ने टाटा स्टील प्रबंधन के समक्ष एप्रेंटिस की परीक्षा रद्द करने एवं नये सिरे से स्थानीय लोगों के किये विज्ञापन निकालने की मांगे रखी है। टीजीएस एवं इस क्षेत्र के अन्य इकाइयों के लिए निकाले जा रहे विज्ञापन में पारदर्शिता अपनाते हुए इसी जिले में परीक्षा का आयोजन करने की मांग रखी है। इस जिले में स्थापित कई प्रमुख इकाइयों में बाहरी लोगों के बजाय स्थानीय अदिवासी-मूलवासी एवं विस्थापित बेरोजगार युवाओं को ठेका का काम प्रदान करे। सीएसआर का काम भी इसी जिले के आसपास के विस्थापित गांवों में कराए।

15 दिनों का दिया अल्टीमेटम

गेटजाम एवं प्रदर्शन के बाद प्रबंधन को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। इन मांगों पर समयावधि के भीतर प्रबंधन की ओर से अमल नहीं की गयी तो पूर्व घोषित आंदोलन को शुरू करते हुए गेट जाम, प्रदर्शन एवं आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी।

मोटर सायकिल जुलुश के साथ पहुंचे कार्यकर्ता

झामुमो केंद्रीय सदस्य बीरेंद्र प्रधान के नेतृत्व में आदित्यपुर से मोटर सायकिल जुलुश की शक्ल में दर्जनों कार्यकर्ता टीजीएस गेट पर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस एवं कंपनी के सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से टीजीएस मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था।

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य सचिन महतो, गोपाल महतो, पीतो वास प्रधान, बीरेंद्र प्रधान, रामदास टुडु, गोरा बर्मन, अमृत महतो, दीपक मंडल, राम हांसदा, जगदीश महतो, भोंडा बेसरा, भोमरा मांझी, अविनाश सोरेन, मंगल माझी, पिंटू महतो, शंकर मुखी, शेख हसन, बिरेन महतो, राजेश गोप, सरोज मुखर्जी, सुभाष करुआ, मोहन बास्के, अनिल सोरेन, मनोज महतो, हेमंत मार्डी, बंकिम चौधरी, आकाश दास, बीटी दास, डब्बा सोरेन, आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *