भुली। संत रविदास के 644 वे जयंती अवसर पर नया सवेरा सामाजिक संगठन के महेश कुमार ने रविदास के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कहा कि समाज को आज भी रविदास जैसे संतो की जरूरत है। रविदास ने समाज मे सद्भावना, प्रेम, समरसता की बात कही और आज भी हमारे समाज को इसकी जरूरत है जब समाज मे जात पात और वैमनस्य की भावना है। ऐसे में संत रविदास के वचन ही मार्ग प्रसस्त कर सकती है।
महेश कुमार ने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए संत रविदास के कहे दोहों का मर्म समझने और जन जन तक पहुंचाने की जरूरत महसूस की जा रही है।
Categories: