कांड्रा/ टाटा स्टील फाउंडेशन की और से आज रविवार को पाँचवे दिन भी कांड्रा पंचायत भवन में कोविशील्ड का निशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया । आप को बता दे की कांड्रा पंचायत भवन में शिविर एक सप्ताह तक चलेगा । टाटा स्टील के पाँचवे दिन के शिविर में 150 व्यक्तियों को कोविशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय टीका दिया गया। टाटा स्टील के सीनियर एग्जीक्यूटिव परवेज आलम ने
कहा कि सभी लोगों को कोरोना से बचने के लिए टीका लेना अनिवार्य है यह पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है । उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान टाटा स्टील फाउंडेशन और टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज का एक संयुक्त उद्यम है जो अपने नागरिकों के उचित टीकाकरण द्वारा महामारी के भयावाह को कम करने और देश में चल रहे टीकाकरण अभियान की सफलता की ओर एक कदम बढ़ाया है.टाटा स्टील फाउंडेशन का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में संपूर्ण टीकाकरण अभियान के तहत हर एक व्यक्ति को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन देना है । इस मौके पे कांड्रा पंचायत के उपमुखिया अनिल सिंह एवं टीएमएच जमशेदपुर के मेडिकल टीम में डा0 तिर्ना मंडल ,नर्स में किरण कुजुर, ऐनी धान, डिप्टी मिंज वार्ड सेक्रेट्रीज शहादत हुसैन, अभिषेक लाहा उपस्थित रहे ।