बड़ाआमदा में आई स्क्रीनिंग कैंप आयोजित

सरायकेला/ खरसावां प्रखंड के बड़ा आमद पंचायत अंतर्गत नारायणपुर , बंदुबेड़ा , टिरिंगटीपा, उदालखाम गांव में शुक्रवार और शनिवार को ओम नर्सिंग होम ,चाईबासा द्वारा भोलंट्री आई स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया।लोक कल्याण कार्यों में सदा निस्वार्थ सेवा भावना के लिए परिचित क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि (स्वास्थ्य विभाग) श्री अमित केसरी के सार्थक प्रयास एवं सहयोग से उक्त कैम्प में 120 लोगों का नेत्र जांच किया गया।जिनमे से जांच के उपरांत डॉक्टर एम अहमद जी के द्वारा कुल 47 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।सभी चिन्हित मरीजों का ओम नर्सिंग होम चाईबासा में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा कैंप के सफल आयोजन हेतु श्री राजाराम महतो जी ,श्री दिलीप पुष्टि जी ,एवं श्री भीष्म नायक जी का सराहनीय योगदान रहा मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित लोगों ने श्री अमित केसरी एवं ओम नर्सिंग होम, चाईबासा के प्रति आभार प्रकट करते हुए ख़ुशी जाहिर की है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *