चार लाख रुपये का प्रतिबंधित पान मसाला के साथ ऑटो जब्त, चालक को भेजा गया जेल

धनबाद। झरिया असलम अंसारी। धनसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरूवार की रात धनसार चौक के समीप जेएच 10 सीएफ 0274 नम्बर के टेम्पो पर लदे लगभग चार लाख के प्रतिबंधित पान मसाला जप्त किया है। धनसार पुलिस ने इस संबंध में धंधेबाज विजय केसरी, टेम्पो चालक मनोज यादव और मालिक के खिलाफ कांड संख्या 191/21 धारा 188,290,34,आईपीसी 5(1),/7 एवं कोटपा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार हुए ऑटो चालक मनोज को जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए चालक ने धनसार पुलिस को बताया कि वह झरिया से विजय केसरी नामक व्यक्ति ने इसे लोड कर रांगाटाड ले जाने को कहा था। पुलिस धन्धेबाज मनईटाड़ निवासी विजय केसरी की तलाश में जुट गई है। बताया जाता है कि इन दिनों प्रतिबंधित पान मसाला धनबाद, धनसार,झरिया सहित कई क्षेत्रों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। झरिया से यह माल रांगाटाड़ और मनईटाड़ मे एक गुप्त स्थान पर रखकर जिले के छोटे बड़े दुकानों मे आपूर्ति किया जा है। धनसार पुलिस को सूचना मिली की झरिया धनबाद मुख्य मार्ग से बड़े पैमाने पर टेम्पो के माध्यम से पान मसाला धनबाद भेजा जा रहा है। इसके बाद धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने एक जाल बिछाकर प्रतिबंधित पान मसाला लदे टेम्पो को धर लिया। थाना प्रभारी ने कहा इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश मे छापेमारी जारी है। इस क्षेत्र में प्रतिबंधित पान मसाला का धंधा पनपने नहीं दिया जाएगा।
धनबाद। झरिया असलम अंसारी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *