साहिबगंज / उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति अत्याचार अनुदान से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में अत्याचार निवारण समिति के समीप 31 मामलों को प्रस्तुत किया गया जिसमें मारपीट करने भूमि से बेदखल करने मृत्यु करने मकान तोड़ने धोखाधड़ी करने अपशब्द कहने पैतृक जमीन हड़पने आदि से संबंधित मामले रखे गए।
समिति के सदस्यों द्वारा कुल 19 मामलों में अनुदान की राशि देने का निर्णय लिया गया। सभी मामलों पर चर्चा एवं विमर्श करने के पश्चात इन सभी मामलों में संबंधित विभाग द्वारा पीड़ित को ससमय अनुदान की राशि निर्गत करने का निर्देश दिया गया।
बचे हुए सभी मामले दुर्घटना आदि से संबंधित पाए गए इस पर विचार विमर्श किया गया एवं आगे किसकी सुनवाई करने एवं संबंधित विभाग को अग्रसर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती, बोरियो विधान सभा क्षेत्र, राजमहल विधानसभा क्षेत्र एवं बरहेट विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस