धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक हुई आयोजित

जिले के सभी प्रखंडों में कुल 21 लैंप्स केंद्र के द्वारा होगी धान अधिप्राप्ति।

साहिबगंज / उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिले में किसानों को अच्छा बाजार उपलब्ध हो एवं उनके अनाज का सही मूल्य मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में 21 लैंप्स बनाए गए हैं जिसके माध्यम से किसानो को धान सही मूल्य मिल सकेगा।
बताया गया कि साहिबगंज प्रखंड में 03,मंडरो प्रखंड में 02, बोरियों में 02, बरहेट प्रखंड में 02, पतना प्रखंड में 02, बरहरवा में 03, उधवा में 02, तलझारी में 02 एवं राजमहल में 03 लैप्स बनाये गए है।
इसी क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने लैंप में मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए सभी केंद्रों पर अनाज भंडारण के लिए गोदाम की क्षमता, गोदाम तक जाने हेतु पहुंच पथ, वजन मापक यंत्र, नापी मापक यंत्र एवं विश्लेषण किट की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने वैसे लैंप्स जहां गोदाम नहीं है वहां अनाज भंडारण के लिए नजदीकी गोदाम को ट्रैक करने का निर्देश दिया साथ ही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को एसएफसी गोदाम के निर्माण हेतु जगह चिन्हित करने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज हेमंत सती, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयदीप तिग्गा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गण एवं अन्य उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *