कांड्रा / अमलगम स्टील लिमिटिड कांड्रा की जनसुनवाई शांति से समपर्ण उठे कई मुद्दे प्रबंधक द्वारा लिया गया संज्ञान कहा रोजगार के लिए बाहर नही जाना होगा कंपनी रखेगी ख्याल पालुबेड़ा ग्राम में अमलगम एवं पावर लिमिटेड कांड्रा की विस्तारिकरण की जनसुनवाई अवर उपायुक्त सुबोध कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस जनसुनवाई में प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार, कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार की देखरेख में हुई । इसने कंपनी द्वारा अपने विस्तारीकरण से होने वाले फायदा के बारे में जानकारी दी साथ ही कंपनी ने जानकारी दिया कि प्रदूषण रहित होकर कंपनी कार्य करेगी ।
इस जनसुनवाई में कांग्रेस के प्रवक्ता सह इंटक के प्रधान महासचिव प्रकाश कुमार राजू ने कहा कि विस्तारीकरण से जो 1500 लोगो को कंपनी में लिया जाना है तो सबसे पहले जिनका जमीन कंपनी ने लिया है सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनको जॉब दिया जाए और कंपनी के पांच किलोमीटर दायरे में रह रहे ग्रामो से एक टीम बनाकर जितने भी बी टेक, एम बी ए , आई टी आई या जो जिस पद के लायक होंगे उनको चिन्हित कर जॉब दिया जाए श्री राजू ने कहा कि कंपनी उन छात्राओ को आवागम की सुविधा दे जो टाटा में कई कॉलेज में अध्ययनरत है यहां जो हरिश्चन्द्र विद्यामंदिर विद्यालय है जिसे एसकेजी चला रही थी उस पर ध्यान दे और विद्यालय को लेकर उसमें 12 तक कि शिक्षा की बेवस्था करे । प्रदूषण पर ध्यान रखें और उसको नियंत्रण करने के लिए ठोस कदम उठाए । श्री राजू ने कहा कंपनी यहा के लोगो का सीएसआर ज्यादा से ज्यादा फायदा दे ताकि कंपनी भी अच्छे से चले । समस्याओ का समाधान करने की हरसंभव प्रयास करने की जरूरत है
इस जनसुनवाई में जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो ने भी जनसमस्याओं पर घ्यान आकृष्ट किया उन्होंने कहा कि मेडिकल की सुबिधा कंपनी दे रही है उसको बढ़ाने की जरूरत है ।
जवाहर महाली ने कहा कि जो 1500 लोगो को जॉब मिलनी है प्राथमिकता स्थानीय को होना चाहिये । इस अवसर पर झारखंड प्रदूषण विभाग के संजय श्रीवास्तव और जितेंद्र कुमार सिंह और गम्हरिया के अंचलाधिकारी मनोज कुमार आदित्यपुर सर्किल प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी सहित स्थानीय कंपनी के बसंत कुमार, अमित रंजन सिन्हा, तेजपाल सिंह उपस्थित थे। जनसुनवाई में प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने अपनी बात रखी जिसमें कांग्रेस के प्रवक्ता सह इंटक के प्रधान महासचिव प्रकाश कुमार राजू, जिला परिषद सदस्य सुधीर चंद्र महतो, कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी देवी,बुरूडीह पंचायत मुखिया सोखेन हेंब्रम,रापचा पूर्व मुखिया जवाहर लाल माहली कांड्रा पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा,पालुबेडां ग्राम प्रधान धरमू माझी, अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड के विस्थापित प्रभावित समिति के सदस्य मनोज महतो,रामाकांत महतो,विनय महतो,ग्राम प्रधान नरेंद्र महतो, भाजपा नेता गणेश माहली, रेशमी साहू, अमित सिंहदेव,झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा, बप्पा पात्रो और काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।