बरहेट/ प्रखंड के माननीय विधायक कक्ष में केंद्रीय सचिव सह विधायक प्रतिनिधी माननीय पंकज मिश्रा जी ने प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी सचिव मुजिबुर रहमान के साथ झामुमो प्रखंड समिति की एक बैठक की बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य में हो रहें कल्याणकारी योजनाओ को सुदूरवर्ती गांव और जन-जन तक कैसे पहुंचे। इसके बारे में सभी कार्यकर्ताओ को दिशा-निर्देश दिये। इसके तत्पश्चात प्रखंड कार्यालय बरहेट में किसानों को झारखंड सरकार की ओर से सरसों का बीज 2किलो मीनी किट वैरायटी नंबर RGN 298 प्रतयेक्षण किट सब्जी का बंदगोभी, फूलगोभी, मुली, बैंगन, करेला, टमाटर, बरबटी आदि का बीज वितरण समारोह में भाग लिये। इसके बाद बरहेट प्रखंड अंतर्गत भोगनाडीह पंचायत के किताझोर में दो माह पूर्व माननीय मुख्यमंत्रीआदरनीय हेमंत सोरेन जी द्वारा पावर ग्रिड का शिलान्यास किया गया था। आज माननीय पंकज मिश्रा जी के द्वारा नारियल फोड़कर कार्य चालू किया गया।मौके पर मौजूद थे। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी सचिव मुजिबुर रहमान प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी,सांसद प्रतिनिधी संजीव सामू हेमब्रम,जिला परिषद सदस्य मोनिका किस्कू, पुसा टुडू, निमाय शील,प्रखंड सांसद प्रतिनिधी सुनिल सोरेन,प्रो0जमाल अख्तर,प्रो0हासिम अख्तर, राजेन्द्र ठाकुर,अब्दुल मजीद, सोरेन, लुखीराम हेमब्रम, देव सोरेन, जिसू मरांडी नूर हुसैन अंसारी, मोहम्मद अली अंसारी, सामयेल मुर्मू,जिकीर मोमिन, एवं झामुमो के अन्य सक्रिय कार्यकर्तागण मौजूद रहे।