साहिबगंज/दीपक कुमार केशरी / साहिबगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छपेमारी कर एक मामले में फरार अपराधी बालम यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी जानकारी आज विभाग द्वारा देते हुए बताया गया है की इस आरोपी की गिरफ्तार महादेवगंज के पास बलुआ दियारा से की गई है, इसके पास से एक देसी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया है, बता दें की इसके खिलाफ मुफस्सिल थाने में भी पहले से ही एक मामला दर्ज है।
Categories: