साहिबगंज /नीतीश कुमार मंडल/ साहिबगंज बरहरवा नगर के झारखंड सेवा सदन नर्सिंग होम को किया गया बंद। गलत ऑपरेशन से मरीजों ने गवाही आंख की रोशनी। बुधवार को साहिबगंज उपायुक्त के आदेश पर बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सयटा टुडू। ने सेवा सदन नर्सिंग होम पहुंचकर मैनेजर सुमन सिंह को नर्सिंग होम बंद करने का आदेश दीया। डॉक्टर सिराजुल ने बताया कि उपायुक्त साहिबगंज का आदेश है कि ए नर्सिंग होम अभी बंद रहेगा। और सीएस से बात करने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगा।