कतरास /धनबाद/ लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की सफल तैयारी को लेकर कल कतरास नदी किनारे छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित बैठक में बाघमारा के लोकप्रिय विधायक श्री ढुल्लू महतो जी शामिल हुए । जहां विधायक जी को माला वा पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया ओर विधायक जी के दिशा निर्देश में समिति के सदस्यों ने कोविड के नियमों का अनुपालन करते हुए लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को सफल बनाने हेतु परिचर्चा हुई ताकि किसी प्रकार की असुविधा व परेशानी श्रद्धालुओं न हो साथ ही अर्ध्य घाट की साफ सफाई,साज सज्जा, लाइटिंग ,डेकोरेशन,सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई.
मुख्य रूप से किशोरी गुप्ता, भरत शर्मा,अवध राम गुप्ता, युवा नेता धर्मेंद्र गुप्ता,उदय वर्मा, प्रकाश राम गुप्ता,राजू सरदार उर्फ बलविन्दर सिंह,बबलू बनर्जी,विकास लाला,विक्की मालाकार,पंकज गुप्ता,कुंदन सिंह,संतोष गुप्ता, वाई०के०पाठक,विजय गुप्ता, नितिन शर्मा, चेतन शर्मा,टुट्टू शर्मा,अरविंद केसरी,रितिक सिंह,मुकेश झा,पिंटर शर्मा,राजा खान,अमित रवानी एवम सैकड़ों छठ-पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.