गम्हरिया / गम्हरिया थाना अंतर्गत गम्हरिया मोड़ पर मंगलवार की सुबह सात बजे बोलेरो और मैजिक वाहन में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में मैजिक वाहन पलट गया. छह- मजदूरों को एमजीएम अस्पताल लाया गया. एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे एक व्यक्ति ने कहा कि सभी मजदूर रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी में काम करते हैं. सभी मजदूर रात ड्यूटी कर घर लौट रहे थे. एमजीएम में इलाज करवा रहे घायलों में संजय कुमार उम्र 34 वर्ष सतबोहनी गम्हरिया,मिथलेश प्रसाद उम्र 53 वर्ष बोलाईडीह बस्ती गम्हरिया,जीवन बावरी गम्हरिया शान्ति नगर,रविकांत सिंह सतबोहनी गम्हरिया, कन्हैया राज गम्हरिया बोलाईडीह,कुनु नायक सतबोहनी गम्हरिया शामिल है घायलों का इलाज जमशेदपुर एमजीएम में चल रहा है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज सुबह टाटा मैजिक गाड़ी कांड्रा की ओर से आ रही थी जेसे ही गम्हरिया थाना समीप पहुँची की उपड़बेड़ा से मुख्य सड़क के तरफ आरहे बोलोरो ने टाटा मैजिक गाड़ी को सीधे टक्कर मार दी जिससे टाटा मैजिक गाड़ी बिच सड़क पर पलट गई टाटा मैजिक गाड़ी में 15 लोग सवार थे जिसमें 6 लोग घायल हो गए घायलों को जेआरडीसीएल एंबुलेंस एवं 108 एंबुलेंस के सहयोग से घायलों को जमशेदपुर एमजीएम रेफर किया गया वही घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा नेता सह समाज सेवी अजित सेन भी घटना स्थल पहुँचे । वही दुर्घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया.