सिन्दरी / गोविंदपुर / आगामी 29 अक्टूबर को झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के आगमन को लेकर गोविंदपुर अंचल कार्यालय परिसर स्थित पंचायत भवन में भाजयुमो जिलाध्यक्ष बम्पी चक्रवर्ती की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में धनबाद ग्रामीण भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बताया कि आगामी 29 अक्टूबर को राज्यसभा सांसद सहित प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा व बालमुकुंद सहाय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके पूर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में सभी मोर्चा के जिला व मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष बम्पी चक्रवर्ती, भाजयुमो जिला मिडिया प्रभारी राजेश चौधरी सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Categories: