बरहेट / दीपक केसरी रिपोर्टर/ बरहेट प्रखंड कार्यालय के विधायक कक्ष में मुख्यमंत्रीआदरनीय हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधी सह केन्द्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने बरहेट झामुमो प्रखंड समिति के अध्यक्ष राजाराम मरांडी सचिव मुजिबुर रहमान के साथ एक बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य था आगामी दिनांक 25/10/2021दिन सोमवार को सुबे के मुख्यमंत्री सह बरहेट विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय हेमंत सोरेन जी का आगमन बरहेट प्रखंड के छुछी पंचायत के छुछी हेसाघुटु मैदान में होने जा रहा। इस जन चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु। सभी कार्यकर्ताओ को गांव -गाँव टोले मोहल्ले में माईकिंग के जरिए से प्रचार प्रसार करने को कहा गया मौके पर मौजूद रहे।पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो नजरूल इस्लाम, प्रो जमाल अख्तर सांसद प्रतिनिधी संजीव सामू हेमब्रम, झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष पुसा टुडू, प्रखंड सांसद प्रतिनिधी सुनिल सोरेन, अल्पसंख्यक जिला सचिव अलाउद्दीन अंसारी प्रखंड सचिव अब्दुल मजीद, झायुमो प्रखंड अधयक्ष सुनिराम हासदा सचिव समदा सोरेन, निमाय शील, जिसू मरांडी,सभी पंचायत के अध्यक्ष, सचिव सक्रिय कार्यकर्तागण बैठक में मौजूद रहे।