9 करोड़ 56 लाख की लागत से बनेगा बहुद्देशीय परीक्षा भवन: अनंत

दीपक कुमार केशरी

झारखण्ड /साहिबगंज /राजमहल प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया पंचायत अंतर्गत बुध हटिया के समीप मॉडल डिग्री कॉलेज परिसर में शुक्रवार को राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने 9 करोड़ 56 लाख की लागत से बनने वाले बहुद्देशीय परीक्षा भवन निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया।इस दौरान विधायक अनंत ओझा ने कहा कि हजारों छात्र- छात्राएं भवन में शैक्षणिक सुविधाओं से सुसज्जित उपकरण का लाभ ले सकेंगे।परीक्षा के दौरान अब न तो छात्रों को परेशानी होगी न ही कक्षाएं निलंबित होंगी।विधायक ने कहा कि संथाल परगना का सबसे पुराना राजमहल अनुमंडल होने के बावजूद यहां के छात्रों को पढ़ने के लिए कॉलेज नसीब नहीं था जिसे लेकर युवाओं से जो हमने वादा किया था उसे पूरा कर रहे हैं।साथ ही श्री ओझा ने कहा कि छात्र नौजवानों के समस्या का समाधान और उनके सपने को पूरा करने के लिए छात्र जीवन से ही जो संघर्ष करते आए थे उसे पूरा करने के लिए विधानसभा में हमने हमेशा आवाज उठाते हुए आज पूरा करने का काम किया हैं।उन्होंने ने कहा बहुद्देशीय परीक्षा भवन के निर्माण के लिए मै लगातार विधानसभा में आवाज उठाता रहा हूँ जिसका परिणाम हुआ कि 2019 में इस योजना की स्वीकृति मिल गयी थी प्रसासनिक तकनीकी के कारण,कोविड के कारण विलम्ब हुआ मगर आज परीक्षा भवन का शिलान्यास हुआ हैं।उन्होंने कहा इस परीक्षा भवन का निर्माण हो जाने के लगभग 1500 सौ छात्र के साथ बैठकर किसी भी प्रकार उच्चस्तरीय परीक्षा दे पाएंगे। आप सभी ने देखा होगा कि बीते दिनों में झारखंड का सबसे से उच्चस्तरीय परीक्षा जेपीएससी का आयोजन साहेबगंज जिला में भी किया गया था मगर परीक्षा भवन नहीं होने के कारण छोटी छोटी जगहों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था जिस कारण छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।वही
परीक्षा भवन के शिलान्यास होने पर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं और युवाओं ने क्षेत्रीय विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर किया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *