धनबाद / सिन्दरी / झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सह पोषण परामर्शी पोषण सखी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डिंपल चौबे, 8 माह से लंबित मानदेय भुगतान एवं 5 सूत्री मांग को लेकर धनबाद विधायक माननीय राज सिन्हा जी से मिलीं। साथ ही पोषण सखियों की समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक बातें हुईं जिस पर विधायक जी द्वारा कहा गया कि निश्चित तौर पर प्राप्त आवेदन को आज लेकर शाम को रांची के लिए प्रस्थान करुंगा एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर आप लोगों का समस्याओं का समाधान अवश्य करूंगा। मेरा भरसक प्रयास रहेगा कि आप लोग का मानदेय भुगतान महापर्व छठ के पहले हो। मौके पर धनबाद जिला प्रभारी सुशील कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहें।
Categories: