धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। झरिया कोयला अंचल में जश्ने ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के अलावा सभी गांव में आधी रात से ही जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाने की तैयारी जोर शोर से युवा पीढ़ी सजाने में एवं चौक सभी गली मोहल्ले मैं आकर्षक तरीके से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सजाया गया। हालांकि इस महामारी को देखते हुए गोविंद 19:00 का पालन करते हुए जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर खासकर मदरसा के बच्चों को एहतियात बरतते हुए जुलूस नहीं निकाला गया एवं अपने अपने इस क्षेत्र में पढ़ने वाले सभी मदरसा एवं मस्जिदों को सजाया गया एवं हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो वाले वसल्लम की याद में फातिहाया खानी एवं मिलादुन्नबी सल्लल्लाहो वाले वसल्लम का आयोजन किया गया एवं कुरान खानी और लंगर खानी की जगह जगह व्यवस्था की गई थी जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर क्षेत्र के हिंदू भाइयों ने भी काफी सहयोग दिया एवं हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो वाले वसल्लम की पैगाम को आगे बढ़ाने का काम किया। उल्लेखनीय है कि हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो वाले वसल्लम आप इस दुनिया में तशरीफ लाए तो सारे बंदे एवं व्यक्तियों के लिए रहमत बनकर आए इन्हीं का देन है कि इस्लाम जिंदा होता है और उन्हीं की आज खुशी मनाई जा रही है
मुसलमान भाइयों में इनके याद में लाखों लाख खर्च कर पुण्य का भागी बनते हैं साथ ही क्षेत्र के मदरसे के बच्चों में काफी उत्साह देखा गया रंग-बिरंगे कपड़े पहन कर खुशबू और एवं अतर लगाकर नबी की याद में नात एवं गजल प्रस्तुत किए हल्की हुजूर की हम्द पर झांकी प्रस्तुत करने का जिला प्रशासन से आदेश नहीं मिलने का पालन करते हुए झांकी प्रस्तुत नहीं किया गया जिसका लोगों ने एहसास किया। खासकर झरिया ऊपर कुली हुसैन नगर चौथाई कुली शमशेर नगर शाह नगर बनिया हिरनी कॉलोनी भागा बाजार भूत बंगला इकरा मस्जिद बरारी जामा मस्जिद मदरसा मिलाते इस्लामिया बाघ देगी बस्ती डीग वादी मिल्लत नगर मांझी बस्ती जोरापोखर पहला नंबर रमजानपुर जामाडोबा एवं जीतपुर पाथर्डी ईदगाह मोहल्ला चास नाला के अलावा लोदना मस्जिद पट्टी में भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी का खुशी देखा गया एवं अमन चैन की अपनी वतन हिंदुस्तान में सभी समुदाय के लोगों को लिए दुआ किया गया कि सलामत रहे हम सब हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई कोई बात नहीं है हम सब एक हैं हमारा वतन हिंदुस्तान में रहने वाले लोगों के लिए दुआ किया गया