महुदा / कंचनपुर में स्वंय सेवी संस्था झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के प्रशिक्षण कक्ष एवं कार्यालय निर्माण के लिए भुमि पुजन किया गया।भुमि पूजन कार्यक्रम झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी एवं उनके धर्म पत्नी ममता रवानी ने किया।भुमि पुजन पंडित कैलाश पांडेय द्वारा सम्पन्न कराया गया।झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2000 में किया गया है, अपने लम्बे कार्यकाल में ट्रस्ट द्वारा कई सामाजिक मुद्दे पर कार्य किया गया, प्रशिक्षण कक्ष बनने से स्थानीय ग्रामीण महिला, युवक को स्वरोजगार प्रशिक्षण के माध्यम रोजगार से जोड़ा जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि ट्रस्ट का स्थाई कार्यालय नहीं होने के कारण काफी कठिनाइयां हो रही थी, अब जल्द ही अपना कार्यालय हो जाएगा।इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव हलिमा एजाज, कोषाध्यक्ष विनोद महतो, नईमुद्दीन अंसारी, भागिरथ सिंह, लक्ष्मी तिवारी, चुनु लाल रवानी, प्रविन्द रवानी, हरिहर रवानी, के अलावे दर्जनों गण्य मान्य लोग उपस्थित थे।