साहिबगंज / साहिबगंज जिले में उधवा प्रखंड के पूर्वी प्राणपुर पंचायत के रज्जाक टोला के समीप गंगा नदी में मगरमच्छ देखना सेल लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है वन विभाग की ओर से लोगों को इससे दूरी बनाकर रखने तथा ना मारने की बात कही गई है। इधर गंगा प्रभारी अजीजुर रहमान ने बताया कि वन विभाग की टीम बहुत ही जल्द पहुंच रही है
Categories: