सरायकेला / सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के चौका- कांड्रा मुख्य मार्ग पर सोमवार देर रात कांड्रा स्थित कांड्रा ओवर ब्रिज के आगे एचपी पेट्रोल पंप के पास चौका से कांड्रा आ रही मारुति इको कार संख्या JH05 CD9911 अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई । जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पास स्थित होटल के लोगों ने कार चालक को बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल कार चालक को अस्पताल ले जाया गया. उधर घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार एवं कांड्रा थाना सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार कांड्रा थाना सब-इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार तत्काल मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे और बीच सड़क पर पलटी हुई कार को स्थानीय लोगों के सहयोग से हटवाया. सड़क सरायकेला जिला के मुख्य मार्ग होने के कारण कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा. वाहन को सड़क से हटाने के बाद कांड्रा थाना ने आवागमन को सुचारू रूप से बहाल कराया.