झारखण्ड / कांड्रा के विभिन्न जगहों पर बुधवार को आदिवासी एल्बम की शूटिंग की गई। एस0डी सी0 ऑफिशियल के बैनर तले आम सांव ञेपेल की शूटिंग कांड्रा के हसीन वादियों में किया गया । जानकारी के लिए बता दूं की शूटिंग दो दिनों से चल रहा है स्थानीय कलाकारों ने कांड्रा, मानिकुई,चांडिल डेम डिमना लेक गांजिया बराज के मनोरम दृश्य को अपने एल्बम में कैद किया। डायरेक्टर मंगल हांसदा ने बताया की एल्बम का नाम आम सांव ञेपेल रखा गया है।एल्बम को इसी महीने अक्टूबर को यूट्यूब चैनल एस0डी0सी0 ऑफिशियल पर रिलीज किया जाएगा. डायरेक्टर मंगल हांसदा ने बताया की कलाकारों द्वारा झारखंड सहित अन्य राज्यों पर अलग पहचान देने की कोशिश की जा रही है. इस एल्बम में डायरेक्टर मंगल हांसदा,प्रोड्यूसर सुनील हांसदा , को प्रोड्यूसर सुभाष तंतु भाई ने बताया की इस एल्बम में अभिनेत्री रूपाली टूडू अभिनेता सुनील हांसदा गाने मे नजर आएंगे । डायरेक्टर मंगल हांसदा ने बताया की आदिवासी को भी अपने समाज के प्रति कुछ नया काम करना चाहिए और साथ-साथ बहुत आभार कांड्रा के जनता लोगो ने इस कार्य मे अपना सहयोग दिया। इस बिच मुख्य रूप से कैमरामैन मंगल हांसदा, कोरियोग्राफर आर्ट इन मोशन डांस स्टूडियो अजय कुम्भकार एवं कलाकारों में धर्मेंद्रर सोरेन,गुलसन सोरेन,सूरज नायक,आलम राजा,मेकअप मेंन सुनील रजा बारी, अमन भारती,दिनेश टुडू,राजेश लोहार,सत्या मिश्रा,निधिरानी,मुश्कान महतो उपस्थित रहे !