झारखण्ड सिन्दरी / रांची बार असोसिएशन चुनाव 2021 के महासंग्राम मे धुर विरोधियों को शिकस्त देते हुए रांची कोर्ट के तेज तर्रार व कर्मठ अधिवक्ता संजय कुमार विद्रोही भारी मतों से महासचिव पद के लिए विजय घोषित हुए। इस मौके पर झारखंड स्टेट बार असोसिएशन के को चेयरमैन राधे श्याम गोस्वामी एवं आजसू पार्टी के केन्द्रीय सदस्य सह जिला सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी ने अधिवक्ता संजय कुमार विद्रोही जी को फूल-माला एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया एवं ढेर सारी बधाई दी ।
Categories: