झारखण्ड / तिलावनी पंचायत के वरिष्ठ नेता बड़े भाई सुबल भंडारी एवं गोविंद गोप जी ने वैक्सीनेशन की अनुपलब्धता की शिकायत की त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी से बात कर 200 वैक्सीन लेकर टीम को आसना तिलावनी के लिए भेजा! उपरोक्त पंचायत के बागदूर्डीह गांव में एक-दो दिन के बाद और 200 वैक्सीन भेजा जाएगा ताकि वहां के हमारे आदिवासी भाइयों बहनों एवं माताओं का सुचारू रूप से वैक्सीनेशन हो सके !
सूचना देने के लिए भाई सुबल भंडारी जी एवं गोविंद गोप जी को दिल से आभार
भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद
Categories: