उपायुक्त की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की वर्चुअल बैठक संपन्न

कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुये पारंपरिक हर्षोल्लास एवं आपसी सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने के लिए उपायुक्त ने की आमजनों से अपील।

झारखण्ड सरायकेला / पारंपरिक हर्षोल्लास एवं आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में दशहरा दुर्गा पूजा मनाने को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक सोमबार को संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल तथा जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य तथा मीडिया के साथी समेत संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण एवं कोविड -19 के मद्देनज़र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन कराने को लेकर विमर्श किया गया । बैठक में उपायुक्त ने कहा कोविड-19 संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है, हमें इससे बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरुरत है। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुये हर्षोल्लास एवं आपसी सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा का त्योहार मनाएं। उपायुक्त ने दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य सम्बंधित विभागीय पदाधिकारियों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने समेत अन्य बिन्दुओ पर आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी समिति सदस्यों को दुर्गा पूजा की अग्रिम बधाई देते हुए जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने हेतु कोविड 19 को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के संबंध में बिंदुवार जानकारी साझा कि गई। साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए गड्डों को अविलम्ब भरवाने का निर्देश दिया l उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को अवैध शराब की बिक्री रोक लगाने, कार्यपालक अभियंता विद्युत को दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा के दौरान विशेष रुप से सजग रहने का निदेश दिए। इस दौरान
जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान पर ही विसर्जन सुनिश्चित कराने हेतु उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया एवं विसर्जन के लिए चिन्हित स्थान पर लाइट एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बैठक में कहा पंडालों में डीजे साउंड ओर सोशल मीडिया पर रहेगी निगरानी , विद्वेष फैलाने वाला गाना बजाना या कंटेंट पोस्ट करने वाले व्यक्ति पर अविलम्ब होंगी कारवाई। उन्होंने सभी समिति सदस्यों को सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने हेतु अपील किया। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर विद्वेष फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करने वालों पर साइबर सेल के द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी तथा ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कारवाई की जाएगी l उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा ज्यादा गश्ती करने का निर्देश दिया।बैठक में सभी समिति सदस्यों ओर मीडिया के साथियो द्वारा पूजा के दौरान आ रही समस्याओ के समाधान हेतु दिए गए सुझावों पर उपायुक्त ने धन्यवाद देते हुए सुझाव पर अमल करने एवं समस्याओ को दुरुस्त करने हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निदेश दिए।बैठक के अंत में उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी समिति सदस्यों को कोविड-19 के मद्देनजर जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन को सहयोग करने की अपील करते हुए सबों को दशहरा की अग्रिम बधाई दी।उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए भीड़ भाड़ का हिस्सा ना बनने घरों में पूजा करने अपने बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के वुजुर्गो को पूजा पंडाल में ले जाने से बचने की अपील की।उपायुक्त ने कहा कोरोना वायरस से खुद का भी बचाव करें ओर अपनों को भी सुरक्षित रखें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *