सरायकेला / खरसावां स्थित इंडेन गैस एजेंसी परिसर में सोमबार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत खरसावां प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव के लगभग बीस महिलाओं के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन के साथ सिलेंडर एवं चूल्हा का वितरण स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा के संसद प्रतिनिधि विजय महतो द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विजय महतो ने सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना मिल का पत्थर साबित हो रही है।जिसके कारण गरीबों के रसोई भी धुआं मुक्त हो रहे है साथ ही प्रदूषण मुक्त वातावरण की ओर हमसभी अग्रसर हो रहे हैं । मौके पर गैस एजेंसी के संचालक आकुला साहू ने कहा कि गैस एजेंसी के प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा नए उपभोक्ताओं को गैस प्रयोग करने के लिए जरूरी जानकारी दी गई।
मौके पर इंद्रजीत ओरावं,लालसिंह सोय आकुला साहू,गणमान्य व्यक्ति समेत लाभुक उपस्थित थे।