झारखण्ड / गम्हरिया : छोटा गम्हरिया पंचायत के केरला पब्लिक स्कूल से कोलाबीरा तक अर्धनिर्मित सड़क को पूर्ण करने की मांग उपायुक्त से की गई है। पंचायत समिति सदस्य अजित सिंह ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर 5.670 किलोमीटर में मात्र आधा किलोमीटर निर्माण कर अधूरे सड़क छोड़कर संवेदक के फरार होने की जानकारी दी है। बताया है कि ग्रामीण क्षेत्र का लाइफ लाइन मानी जाने वाली यह सड़क ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 2019 में ही स्वीकृति मिली थी l
जिसका ई-निविदा संख्या 79/2019-20 के तहत इसकी लागत 1.72 करोड़ है। इस सड़क निर्माण कार्य को 12 महीनों में पूरा करना था, परन्तु अभी तक6 मात्र आधा किलोमीटर ही ढलाई हुआ है। सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को सौंपे 7 सूत्री ज्ञापन में पंचायत क्षेत्र में तीन अतिरिक्त आँगनबाड़ी केंद्र, तीन मोहल्ला क्लिनिक या प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की मांग की गयी है। निर्मल पथ से विश्वकर्मा कॉलोनी तालाब तक सड़क सह नाला, केरला पब्लिक स्कूल से झुरकुली झुरिया तक लगभग 1.5 किलोमीटर नाला निर्माण की मांग भी की गई है। मुख्यमंत्री ग्रामीण जलापूर्ती योजना से कई घरों में जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत भी की गयी है। एनकेएस मैदान की चहारदीवारी और सौंदर्यीकरण आदि की मांग भी ज्ञापन में शामिल है।