ऑल नोबिलियंस एलुमनी एसोसिएशन ने आज ऑल इंडिया यूपीएससी सिविल सर्विस रैंक – 4, यश जालुका को सम्मानित किया

झारखण्ड / ऑल नोबिलियंस एलुमनी एसोसिएशन *(एएनएए-टीजी)* ने आज ऑल इंडिया यूपीएससी सिविल सर्विस रैंक – 4, यश जालुका को सम्मानित किया। यश की शुरुआती पढ़ाई डी नोबिली डिगवाडीह से हुई है इसी को ध्यान में रखते हुए आज एएनएए-टीजी के यूथ टीम उनके घर में उनसे मिले और उन्हें लकी प्लांट, एना-टीजी के बैज और उनके सौभाग्य और समृद्धि के लिए एक पेन व डायरी सेट से सम्मानित किया।एलुमनी के सस्थापाक सदस्य मयंक सिंह, कोर मेंबर्स दीपक शाह, प्रशांत सिसोदिया, सुखजिंदर सिंह व अमृत दास ने उनसे मिल के स्कूल की कुछ अच्छी और यादगार पल को याद किया और सभी एलुमनी के तरफ से उन्हे आश्रीवाद और शुभकामनाए दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *